लुधियाना में आयोजित सेमिनार ने अनेक देशों के शोधार्थियों ने लिया भाग

यूनिक हरियाणा हिसार 27 फरवरी : यादव सभा हिसार ने गांव धमाना निवासी नरेंद्र यादव पुत्र रामफल यादव के शोध व प्रेजेंटेशन को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में ‘उत्तम’ चुने जाने पर बधाई दी है। सभा के प्रधान सीताराम यादव ने बताया कि समाज के होनहार युवा ने गत 22-23 फरवरी को प्रताप कॉलेज लुधियाना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में छाजूराम शिक्षण महाविद्यालय की ओर से भाग लिया। यह सेमिनार ‘कजान फेडरल विश्वविद्यालय रूस’ एवं ‘प्रताप कॉलेज लुधियाना’ का सांझा आयोजन था जिसमें भारत, रूस, युनाइटेड किंग्डम, इटली, स्पेन आदि देशों से प्रोफेसर व शोधार्थी शामिल थे व मूल्यांकन समूह के सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि नरेंद्र यादव के शोध पत्र का विषय ‘शिक्षकों की व्यवसायिक योग्यताओं का विकास-उम्मीद  एवं चुनौतियां’ रहा, जिसमें शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में आने वाली चुनौतियों से निपटने और शिक्षकों के स्तर को बढ़ाने के सुझावों को प्रकट किया गया। इस सेमिनार में नरेंद्र यादव का शोध पत्र व प्रेजेंटेशन को ‘उत्तम’ चुना गया। यादव सभा के प्रधान सीताराम यादव ने कहा कि समाज को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है और यादव सभा नरेंद्र व उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।