HAU प्रदेशभर में एग्रीकल्चर एजुकेशन फेयर आयोजित करेगी

 यूनिक हरियाणा हिसार " प्रदेश भर के स्कूली बच्चों को कृषि के क्षेत्र में चल रही नई तकनीक और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से जल्द ही एचएयू  एजूकेशन फेयर आयोजित करेगा।  ताकि छात्र एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भी भविष्य बनाने को आगे आए। एचएयू के कुलपति डा. केपी सिंह और डायरेक्टर रिसर्च डा. एसके सहरावत ने बताया की   इस बार जल्द ही हिसार, कैथल,करनाल और बावल में एग्रीकल्चर एजूकेशन फेयर आयोजित कराए जायेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के स्कूल कालेजों के बच्चों को कृषि और संस्थान में चल रही गतिविधियों की जानकारी देना साथ ही छात्रों को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में भविष्य बनाने के प्रति मूटीवेट करना है। छात्रों को किस तरह से कृषि अपनाकर उत्पादन और आय बढाई जाएं, इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। छात्रों से अपने अभिभावकों को भी कृषि के क्षेत्र में चल रहे नए नए प्रयोगों के बारे में जानकारी देने को कहा जाएगा। विवि के कुलपति डा. केपी सिंह ने बताया कि एग्रीकल्चर एजूकेशन फेयर के संबंध में जल्द ही सभी स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य और प्राचार्य को पत्र लिखा जाएगा।