यूथ वीरांगनाओं ने खोला जरूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा केंद्र

 यूनिक हरियाणा 22  अप्रैल हिसार -

 शिक्षा किसी भी मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक होती है।  ऐसे में शिक्षा को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने के लिए यूथ वीरांगनाएं संस्था हिसार द्वारा आदर्श नगर में एक निःशुल्क शिक्षा केंद्र खोला गया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाएगी। इस केंद्र का शुभारंभ सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी ने रिबन जोड़कर किया। उन्होंने वीरांगनाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूथ वीरांगनाएं गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहीं हैं, क्योंकि बच्चों को दी गई अच्छी शिक्षा देश व समाज के निर्माण की नींव रखती है। इसके साथ ही उन्होंने यूथ वीरांगनाओं द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के



समाज भलाई के कार्यों में अपना साथ देने का भी आश्वासन दिलाया। यूथ वीरांगना वीना ढिंगड़ा का मानना है कि आज के दौर में व्यक्ति में नैतिक शिक्षा का अभाव है अगर बचपन से ही ऐसी शिक्षा दी जाए जिसमें इंसानियत का भाव हो तो भविष्य में वह कभी भी नकारात्मकता का शिकार नहीं होगा व देश और समाज तरक्की की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, अल्पना, रजनी, आशा, वर्षा, अनु व अन्य मौजूद रहीं।