राज्य मंत्री अनूप धानक ने गावों में डेंगू से बचाव के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।

 

बरवाला खंड के 21 तथा अग्रोहा खंड के 13 गावों में 42 फॉगिंग मशीनें वितरित

हिसार, 15 नवंबर।

हरियाणा के श्रम-रोजगार एवं पुरातत्व-संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को बरवाला खंड के 21 गावों में 25 तथा अग्रोहा खंड के 13 गावों में 17 फोगिंग मशीनें वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेंगू की बीमारी पर नियंत्रण पाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ये मशीनें दी जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और डेंगू व अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की निरतंर समीक्षा कर रहें हैं। इसलिए जिन गावों में ये मशीनें उपलब्ध हो गई हैं, उन गावों में फोगिंग के लिए सघन अभियान चलाया जाए। विशेषकर ऐसे क्षेत्रों जहां पर डेंगू बीमारी के ज्यादा मामलें आए हैं,

इन गांवों में उपलब्ध करवाई गई फोगिंग मशीन

 सोमवार को अग्रोहा, कनोह, किराड़ा, किरमारा, किरोड़ी, कुलेरी, लांधड़ी, मीरपुर, नंगथला, साबरवास, संडोल, सिवानी, श्यामसुख आदि गावों में फोगिंग मशीन वितरित की गई। इसी प्रकार से बरवाला खंड  भाड़ा, बधावड़, बालक, बनभौरी, ब्यानखेड़ा, छान, गैबीपुर, हसनगढ़, ईशरहेड़ी, खरक पूनिया, खरकड़ा, खेदड़, मतलौढ़ा, कुम्भा, नया गांव, पनिहारी, ज्ञानपुरा, संदलाना, सरसाना, सौथा, सरहेड़ा आदि गावों में मशीनें दी गई। इसी प्रकार से उकलाना खंड के बिठमड़ा, बुढ़ाखेडा, कल्लरभैणी, कंडुल, कुंदनपुरा, लितानी, मदनपुरा, शंकरपुरा, मुगलपुरा, पाबड़ा, प्रभुवाला, साहू, सुरेवाला आदि गावों में फोगिंग मशीनें दी जा चुकी हैं।

इस मौके पर डीडीपीओ बलजीत चहल, कार्यकारी अभियंता पेशल कुमार शर्मा, एसडीओ विजय सिंह, एसईपीओ कुलबीर नैन व ओमप्रकाश गुज्जर, जेजेपी के हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, मास्टर बलराज खैरी, संदीप पूनिया, रवि मीरपुर, मेवा सिंह गोदारा, बबलू गोदारा, अजित सिवानी, जैकी, अनूप, जुगबीर, महेंद्र सरपंच, महेंद्र सौथा, रामकुमार पनिहारी, इंदर, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।