सडक़ दुर्घटनाओं में कमी के लिए निर्धारित मापदंडो की पालना जरूरी : आरटीए

 सडक़ दुर्घटनाओं में कमी के लिए निर्धारित मापदंडो की पालना जरूरी : आरटीए

हिसार, 14 सितंबर।

सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित किए गए मापदंडो की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं  में कमी लाई जा सके।

प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने बताया कि परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हंै। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए निबंध लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हंै। दिन-प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए वाहन चालकों को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं तथा गाड़ी इत्यादि चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। माता-पिता नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाएं, मोबाइल का प्रयोग न करें, उचित दूरी बनाकर रखें, शराब या कोई नशा करके वाहन न चलाएं तथा ओवरटेक करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय अगर कोई भी वाहन चालक सडक़ सुरक्षा के निर्धारित नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।