जल शक्ति अभियान व पौधारोपण को लेकर विभिन्न विभागों के लक्ष्य निर्धारित

 जल शक्ति अभियान व पौधारोपण को लेकर विभिन्न विभागों के लक्ष्य निर्धारित

हिसार, 14 सितंबर।

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए विभिन्न विभागों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए नगराधीश विजया मलिक ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, लोक निर्माण, वन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, बिजली निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नगर योजनाकार विभाग तथा स्थानीय निकाय को जल संरक्षण एवं पौधारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोख्ता गड्ढों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जोहड़ो एवं तालाबों का जीर्णोद्धार करने का कार्य भी प्रगति पर है। अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं पंचायती भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।