गांव दौलतपुर में सामाजिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित


हिसार, 06 जुलाई।      

       सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने मंगलवार को गांव दौलतपुर में विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक आयोजित किए। नाटकों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण, पौधारोपण तथा पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत करवाया गया।

गौरतलब है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न 50 गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रमों में मेरा पानी-मेरी विरासत, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, वृद्धावस्था भत्ता योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार निरंजन सिंह, अनिल कुमार, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह, सुरेश पुनिया ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया।  




फोटो  : गांव दौलतपुर में विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार।