उपायुक्त ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा कहा, तहसील से जुड़े कार्यों के लिए आमजन का न हो दिक्कत

 हिसार, 09 जून।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बुधवार उपायुक्त ने निर्देश दिए कि भूमि या अन्य संपति की रजिस्ट्री होने के बाद संबंधित को रजिस्ट्री दस्तावेजों की डिलीवरी समय पर की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि तहसील से जुड़े कार्यों के लिए आमजन के सामने कोई दिक्कत न हो। उन्होंने तहसील के रिकॉर्ड की भी जांच की।

फोटो  : तहसील कार्यालय का निरीक्षण करतीं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी।

तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे जनहित में सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य करें। तहसील से जुड़े जनकार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए। भूमि या अन्य संपति के पंजीकरण/हस्तांतरण आदि कार्यों के लिए टोकन व्यवस्था प्रणाली के अनुरूप ही कार्य किया जाए। लोगों को डीड या दस्तावेजों की नकल प्रदान करने के कार्य में पारदर्शिता रखी जाए। तहसील में आने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।