कोरोना काल में प्राण गवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों ने पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 दो मिनट का मौन रख कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

- सफाई कर्मचारियों ने अपने साथियों की याद में लगाये पौधे
पर्यावरण संतुलन बनाये रखना बेहद जरूरी - निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग
हिसार। 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस पर डाबडा चैक स्थित ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण अभियान चलाया गया। नगर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीण कुमार व सफाई दरोगा रोहताश के परिवार के सदस्य पहुंचे। दोनों कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुये मृतक प्रवीण की धर्मपत्नी पल्लवी और मृतक रोहताश की धर्मपत्नी सुनीता ने परिवार के सदस्यों के साथ पौधे लगाये। इसके इलावा उस एरिया मे तैनात सफाई कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों के नेता राजेश बागङी व बिशन सिंह  आदि ने भी पौधे लगाए।कोरोना काल मे अपने प्राण देने वाले निगम के कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुये सभी ने दो मिनट का मौन रखा।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम ने कई कर्मचारियों को खोया है। उनका जाना निगम के लिये बड़ी क्षति है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। कोरोना काल में जेई गंगाधर, प्रवीण कुमार, रोहताश व सत्यनारायण जैसे  ईमानदार व कर्मठ कर्मचारियों को हमने खो दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी प्रवीण कर्मचारी यूनियन प्रधान थे। वह कर्मचारियों के हितों व भलाई के निरंतर कार्यरत रहते थे। साथ ही पूर्ण ईमानदारी के साथ अपना काम करते थे। प्रशासन व कर्मचारियों मे तालमेल बनाकर कार्य करने की कला उनमें थी। वहीं सभी कर्मचारियों को साथ लेकर कार्य करता था।  उन्होंने कहा कि रोहताश दरोगा इसी माडल टाउन एरिया में सफाई दरोगा था। माॅडल टाउन एरिया से जो भी व्यक्ति मुझे मिला है, उसने रोहताश के काम की तारीफ की है। ऐसे कर्मचारी को खोना बेहद दुखदायी है।


निगमायुक्त ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस पर दोनों परिवारों व अन्य सफाई कर्मचारियों ने पौधारोपण किया है। इसका मकसद समाज को एक संदेश देना है कि पर्यावरण को लेकर हमें ओर गंभीर होना । आज सभी को प्रण लेना चाहिये कि वह एक पौधा कम से कम लगाने व उसे पेड़ बनाने की जिम्मेदारी ले। जिससे हवा मे आक्सीजन की मात्रा पूरी बनी रहे और हम दमा,बी पी ,कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकें। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, सुशील खरींटा, वैभव बिदानी, त्रिलोक बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, नीरज, सागर, डा विजय , सुरेंद्र गर्ग, प्रिंसीपल कुलभूषण शर्मा, पवन कुमार, राहुल,सतेंद्र युदवंशी,  सचिव राहुल सैनी, नरेंद्र श्योराण आदि मौजूद रहे