हिसार, 31 मई। ज़िले में फ्लड सीजन के मद्देनजर लघु सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। ज़िला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय के तीसरे तल पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव करते हुए दुरभाष नम्बर 01662-231137 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस हिसार की ओर से 01662-281401, 01662-237150 व 100 नम्बर जारी किया गया है। इसी प्रकार से ज़िला पुलिस हांसी की तरफ से लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दुरभाष नम्बर 01663-253600 जारी किया गया है। उपायुक्त कैम्प कार्यालय दूरभाष नम्बर 01662-253444 के माध्यम से बाढ़ की किसी भी स्थिति के दौरान व्यवस्था सम्बन्धी निगरानी की जाएगी। हिसार व हांसी मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर पर बाढ़ से संबंधित सूचनाएं दी जा सकेंगी। कंट्रोल रूम में कर्मचारी हर समय उपलब्ध रहेंगे।
फ्लड सीजन के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित