यूथ वीरांगनाएं संस्था ने लोगों को नशा न करने के लिए किया जागरूक

 हिसार, 2 जून :यूथ वीरांगनाएं संस्था ने हिसार के ईट भट्टों पर जाकर वहां के जरूरतमंद बच्चों को खिलौने, कपड़े व बिस्किट बांटे। सभी महिलाओं व पुरुषों को भी कपड़े बांटे गए।


वीरांगनाओं ने जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व उप प्रभागीय विभाग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वहां उपस्थित लोगों को अपना परिचय दिया तथा उन्हें नशा न करने के लिए जागरूक किया। वीरांगनाओं ने बताया कि जो आप लोग गुटका तंबाकू या अन्य किसी प्रकार का नशा लेते हैं। यह एक धीमा जहर है, जिससे आने वाले समय में आपको बहुत सी ऐसी बीमारियां जैसे कि खून का कैंसर, अस्थमा, गुर्दे का कैंसर, गले का कैंसर इत्यादि हो सकती हैं, जिन बीमारियों का या तो इलाज नहीं है या फिर इलाज बहुत महंगा है।


वहां उपस्थित सभी लोगों ने वीरांगनाओं की बातों को बहुत ही ध्यान से सुना और माना भी। इसके साथ ही वीरांगनाओं ने उन लोगों को समझाया कि अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला जरूर दिलवाए। उन्हें पढ़ाएं- लिखाएं, ताकि वे बच्चे अपना भविष्य खुद चुन सकें और अपने मां-बाप व देश का नाम रोशन कर सकें। सभी लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे जरूर अपने बच्चों का दाखिला करवाएंगे। यूथ वीरांगना वीना ढींगड़ा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे, इसके लिए वीरांगनाएं प्रयत्न करती रहती हैं। वीरांगनाओं ने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो हम खुद आकर बच्चों को फ्री ट्यूशन देंगी। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, राधा, रजनी, संतोष, गीतू, सीमा, जीविका, जानवी, सिल्की व अन्य मौजूद रहीं।