जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने चलाया पौधारोपण अभियान

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल तथा सीजेएम विशाल ने किया पौधारोपण

हिसार, 6 जून।
मानवीय जीवन के लिए पर्यावरण एक ऐसा विषय है, जिस पर निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है। इस विषय को किसी एक दिन के लिए सीमित ना करके, हमें लगातार इस पर विचार करना होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना हर संभव योगदान देना होगा। ऐसा करके ही हम अपना और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में चलाए गए पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह बात कही। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल, प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल, एडीजे विवेक गोयल तथा पैनल अधिवक्ता राजेंद्र पंघाल ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न किस्मों के औषधीय, फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए। सीजेएम विशाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस मनाने का मकसद अधिक से अधिक पौधे लगाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का जिम्मा लेना होगा, तभी हम हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाकर संरक्षित कर सकते हैं। सीजेएम विशाल ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानवीय जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।