यूथ वीरांगनाओं ने लोगों को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

हिसार, 14 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ वीरांगनाएं इकाई हिसार ने जहाजपुल से शुरू होकर मुल्तानी चौक पार्क तक पोस्टर्स द्वारा लोगों को रक्तदान करने के लिए मौन संदेश दिया। साथ ही पार्क में उपस्थित लोगों को एक सेमिनार के माध्यम से ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कोविड-19 के दौरान सरकार द्वारा दी गई हिदायत को ध्यान में रखते हुए वीरांगनाओं ने यह नेक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। वीरांगनाओं ने विश्व रक्तदाता दिवस 2021की थीम "गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग" को संक्षिप्त करते हुए समझाया कि खून दान एक महादान है। खून दान करने से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने के मात्र तीन हफ्तों में ही शरीर में नया ब्लड बन जाता है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है।


पार्क में उपस्थित लोगों ने वीरांगनाओं एक बात को ध्यान से सुना और समझा । यूथ वीरांगनाओं ने यह भी बताया कि वैज्ञानिक रक्त की खोज में लगे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई है। अत: खून की कमी को पूरा करने का एकमात्र उपाय है कि हम खून दान करें और दूसरों को भी खून दान करने के लिए प्रेरित करें। इसी मकसद से यूथ वीरांगनाएं स्वयं भी समय-समय पर रक्तदान करती रहती हैं ताकि दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन सके। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं गीतू, ममता, माही, सीमा, जानवी, जीविका, सिल्की, संध्या, सिमरन व अन्य मौजूद रहीं।