कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी : उपायुक्त

 कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी : उपायुक्त

हिसार, 10 जून।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द अपना तथा अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है क्योंकि महामारी के समय में सबसे पहले इन्हें ही व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालना होता है। महामारी के अतिरिक्त आने वाले दिनों में  पंचायत चुनावों का जिम्मा भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को लेना है। वे लघु सचिवालय सभागार में वैक्सीनेशन को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आए और कुछ दुखद मृत्यु भी हुई। इसलिए संक्रमण में खतरे को कम करने व बचाव की दिशा में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना वैक्सीनेशन करवाएं। यदि कार्यालय का एक भी कर्मचारी वैक्सीन से वंचित रहता है तो उस कार्यालय का सुरक्षा चक्र कमजोर पड़ जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण का खतरा वहां ज्यादा रहेगा जहां पर लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में वैक्सीनेशन करवाते समय यह सुनिश्चित करना है कि वैक्सीन नियमित, आउटसोर्सिंग, अनुबंध आधार सहित सभी कर्मचारियों को लगे। अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय के अलावा परिजनों का भी वैक्सीनेशन करवाएं। इस संबंध में जिला परिषद के सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

फोटो : वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देती उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी।