मिशन ऑक्सीजन : जरूरतमंदों को दी गयी 4117 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति

 हिसार, 9 जून।  

    उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को जिला प्रशासन निरंतर डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने के मामले में हिसार में बेहद सराहनीय कार्य किया गया है, इसके चलते हिसार जिला पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर हैं। उपायुक्त ने रेडक्रॉस व इस कार्य में लगी अन्य सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई दी है।
    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के लिए आरंभ किए गए पोर्टल पर अभी तक कुल 4599 आवेदन आएं है, इनमें से 4117 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए हैं। 481 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, अभी केवल 1 आवेदन लंबित है जिस पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी।