G.J.U मे एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

 यूनिक हरियाणा अप्रैल 09, 2021

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के एनसीसी कार्यालय के सौजन्य से एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-4 के सभागार में हुए इस समारोह में 32 एनसीसी केडेटस को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए।  कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना महामारी के नियमों का पालन किया गया।  एनसीसी केडेटस की विदाई के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 
एनसीसी के संयोजक डा. राजीव कुमार ने प्रतिभागियों से कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकता और अनुशासन अत्यंत आवश्यक हैं।  उन्होंने कहा कि आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए तथा सबके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।  जातीय एकता, धार्मिक एकता, व्यवसायिक एकता, भाषाई एकता, अंतरराष्ट्रीय एकता आदि एकता के अनेक रूप हो सकते हैं।  ठीक इसी प्रकार अनुशासन के बिना गृह, पाठशाला, कार्यालय, सभा, संस्था, सेना आदि में अनुशासन के बिना एक क्षण भी कार्य नहीं चल सकता।  अनुशासन एक अंकुश है।  जिस प्रकार अंकुश की सहायता से बिगड़े हुए हाथी भी वश में किए जा सकते हैं, उसी प्रकार अनुशासन से परिवार, समाज, देश का विकास किया जा सकता है।

 
फोटो  : गुजविप्रौवि हिसार में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए डा. राजीव कुमार व डा. मीनाक्षी भाटिया।
समारोह में आर्मी विंग ब्वाएज से अनिल, मंजीत, आकाश, साजन कुमार, सचिन नागर, सुनील कुमार रोहित, मयंक मित्तल, प्रिंस, ऋषभ सिंह को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए।  आर्मी विंग गल्र्स में मुस्कान शर्मा, कोमल, प्रियंका, मनीषा, शीतल, लक्ष्मी, काजल, तमन्ना, नेहा यादव, पूजा, अनंता, हिमांशी व मोनिका को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए।  एयरविंग ब्वाएज से तरूण कुमार, रिचित शर्मा, हरसल गौत्तम व  गौरव वर्मा तथा एयरविंग गल्र्स में सुनीता व भावना बराड़ को एनसीसी के सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए।  

समारोह को एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डा. अनुराग सांगवान ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने सी-परीक्षा में सफल होने वाले केडेटस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  आर्मी गल्र्स विंग की इंचार्ज डा. मीनाक्षी भाटिया ने धन्यवाद सम्बोधन किया।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनीषा पायल, कमल, जगमोहन, संजू, डिंकी, ललिता राठोर, संगीता व प्रतिभा का विशेष सहयोग रहा।