सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. गुप्ता ने वीसी के माध्यम से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की

 हिसार, 13 अप्रैल।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, सीएम विंडो, महिला सुरक्षा, आंगनबाड़ी केंद्रों व प्ले स्कूलों में प्री स्कूल एजुकेशन, सक्षम हरियाणा, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट तथा कुपोषण व एनीमिया को कम करने इत्यादि कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वे आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि सरल पोर्टल की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है, इसलिए सभी संबंधित विभाग लंबित सेवाओं के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस कार्य में लापरवाही या ढिलाई करने वाले विभागों की कार्यशैली पोर्टल पर जारी अंकों के आधार पर प्रदर्शित हो जाती है, इसलिए ऐसे विभागों के अधिकारी सतर्क रहें और गंभीरता से अपना कार्य करें। काम को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारी किसी भी विभागीय कार्रवाही के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल जन उपयोगी और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को 540 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

फोटो  : प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेस में उपस्थित अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी विभागों में ई-ऑफिस के तहत ही कार्य किया जाए और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फाइलों का निपटान इसके माध्यम से ही हो। उन्होंने कहा कि जिन जिलों का ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइल निपटान का स्कोर निम्र है, वे इसमें सुधार करें। ई-ऑफिस में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए डॉ. गुप्ता ने लंबित शिकायतों के तुरंत निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें तथा साथ में शिकायतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर अपलोड की जाएं। डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि पीएनडीटी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में गैरकानूनी रुप से चलने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा भ्रूण लिंग जांच करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के तहत लिंग जांच करने वाले लोगों पर छापामारी करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे लोगों की सूचना मिलने पर तुरंत टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई की जाएं। पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने सीडीपीओ बरवाला को अपने ब्लॉक में कुपोषण के शिकार बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए पोषण अभियान के तहत महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहे हंै। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला, ब्लॉक व सर्कल स्तर पर सभी अधिकारियों, सुपरवाइजरों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि वे गांव स्तर तक इस योजना का लाभ पहुंचा सकें। डॉ. राकेश गुप्ता ने प्ले स्कूलों में प्री एजुकेशन, सक्षम हरियाणा व एनीमिया कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, सीएमओ रत्ना भारती, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, पीओआईसीडीएस अनीता दलाल, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश, सीएमजीजीए दीप ठक्कर व सौम्या सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।