काव्य संग्रह ‘अभिव्यक्ति’ का विमोचन अभिव्यक्ति हिन्दी कविताओं का बेहतरीन साझा काव्य संग्रह : श्योराण

 हिसाार 14 अप्रैल : शिक्षा के क्षेत्र में प्रति वर्ष उच्चतम वार्षिक परिणामों के नए मानक स्थापित करने के लिए प्रसिद्ध, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित व संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने अपनी शिक्षा के संस्कारों को साकार करते हुए अभिनव अभिव्यक्ति ‘ए बांड ऑफ नवोदियन’ के सफल प्रकाशन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ‘अभिव्यक्ति’ ‘ए बांड ऑफ नवोदियन’ के नाम से वर्तमान समय के हर समाजिक मुद्दे पर स्पष्ट, पारदर्शी व बेबाक विचारों से साझा काव्य संग्रह की रचना की है।

इस साझा काव्य संग्रह के संपादक एवं समाजसेवी व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सम्मानित ग्राहक चरण सिंह दलाल को प्रोत्साहित करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक कुललदीप श्योराण ने  अभिव्यक्ति का विमोचन किया और टीम अभिव्यक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी साहित्य विश्व को हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। अभिव्यक्ति हिंदी कविताओं का बेहतरीन साझा काव्य संग्रह है। प्रथम कविता से लेकर अंतिम कविता तक पाठक कि ललक व लगन बनी रहती है। हिंदी साहित्य में एक और उम्दा काव्य संग्रह का प्रकाशित होना गर्व की बात है। सम्पादक चरण सिंह दलाल का भविष्य में इसी तरह सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने के हेतु बेबाक लेखनी के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया और पाठकों को बताया कि अभिव्यक्ति ‘ए बांड ऑफ नवोदियन’ पाठकों के लिए लागत मूल्य पर अमेजन व फ्लिप कार्ट पर उपलब्ध है। ‘अभिव्यक्ति’ के विमोचन के अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।