मानवीय जीवन के विभिन्न क्षेत्र भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रभावित: राज्यमंत्री अनूप धानक

 हिसार, 14 अप्रैल।

हरियाणा के श्रम-रोजगार एवं पुरातत्व-संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि मानवीय जीवन का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रभावित न हों। वे बुधवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जजपा द्वारा कैमरी रोड़ क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय समारोह तथा राजगढ़ रोड़ पर संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने लधु सचिवालय में डॉ अंबेडकर परिसर पहुंचकर  पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने हर गरीब, कमेरे वर्ग सहित सभी को उसका अधिकार दिलाने का काम किया है। बाबा साहेब समाज में समानता लाना चाहते थे और जातपात को खत्म

करने के पक्षधर थे । बाबा साहेब का नारा था शिक्षित बनो, संघर्ष करो व संगठित रहो। इसलिए हमें बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। भारत के सामाजिक, आर्थिक नीतियों और कानूनी ढांचों में अगर आज कहीं भी प्रगतिशील बदलाव दिख रहे हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं डॉ अंबेडकर के वो विचार हैं, जो उन्होंने कई दशक पहले दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि आज हमें अलग-अलग जाति को छोड़कर सबको एक धागे में पिरोकर रहना होगा। सामाजिक समरसता के माध्यम से हम सब मिलकर अपने देश को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं।  जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी जननायक चौधरी देवी लाल व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चल रही है। जब चौधरी देवीलाल देश के उप-प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर  को भारत रत्न दिए जाने की जोरदार पैरवी की।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दलबीर धीरणवास, धर्मबीर सिहाग, पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती, प्रधान रोशन लाल, हरफूल खान भट्टी, प्रवक्ता मनदीप बिश्नोई, अजय, सत्यवान कोहाड़, राज कुमार भोला, अमित ग्रोवर, सत्यवान बिचपड़ी, अनिल बालकिया, अनूप धनखड़, भीम सिंह लौरा, करण सिंह देपल, राहुल मक्कड़, अमित बूरा, राम कुमार भट्ट, डॉ अमित पिलाणिया, छोटु राम, जितेंद्र श्योराण, श्रवण बागड़ी, ईश्वर लौरा, प्रहलाद राड़ा, होशियार सिंह, बागबीर बैनिवाल, सिल्क पूनिया, राम मेहर जोगी, धर्मसिंह, प्रभु दयाल जाखड़, बाली भाटोल, जितेंद्र भ्याणा, सादिक खान, विरेंद्र रूंडला, महिला नेत्री सेनापति पानु, ललिता सांगवान, यूवा नेता गौरव सैनी, मंजीत लौरा, शंकर गहलोत, तरुण गोयल, शमशेर ढुल, मुकेश दुलगच, सतबीर मुंगेरिया, अर्जुन घणघस, रिंकू, रवीश कुमार, मोहित अरोड़ा, सहदेव यादव, सतपाल पान्नू, मास्टर रणधीर बल्हारा, महाबीर खरब, होशियार सिंह बिठमड़ा, विक्रम बिठमड़ा, एक्सईएन विशाल, आनन्द प्रकाश, जोगीराम खुंडिया, रतन बड़गुजर, अत्तर सिंह सुरलिया, नेतराम, सज्जन, राजेश आदि मौजूद रहे।