श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति ने श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी का आयोजन किया

 - प्रभात फेरी में नगर कीर्तन करते हुए भक्तों ने जनमानस के लिए महामारी से छुटकारा व निरोगी काया के लिए प्रार्थना की -

हिसार 23 अप्रैल : श्री राधे कृष्णा बड़ा मंदिर एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा आज श्री एकादशी के उपलक्ष में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी में भक्तों ने श्री ठाकुर जी व राधा रानी के आनंदमई भजन गाए ढोल की थाप पर सभी लोग नाचते गाते पुराने शहर की गलियों में लोगों को संस्कार वह धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत किया। प्रभात फेरी में नगर कीर्तन करते हुए भक्तों ने श्री ठाकुर जी से महामारी दूर करने व जनमानस की निरोगी काया के लिए प्रार्थना की ।



     प्रभात फेरी भी अपने आप में एक निरोगी काया का स्वरूप है क्योंकि सुबह का समय बड़ा ही ऊर्जावान व प्राणवायु (आक्सीजन) से भरपूर होता है वह जब हम चलते हुए गाते हैं तो हमारे फेफड़ों को भी संबल और ऊर्जा मिलती है इसके बावजूद एक घंटे की फेरी में लगभग 7000 कदम तक भगत चलते हैं अत: जनमानस के लिए प्रार्थना व निरोगी काया का स्वरूप प्रभात फेरी में देखने को मिलता है। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि  इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी में संस्कार व हिंदुत्व की भावनाओं का संचार होता है अपितु हमारी संस्कृति का भी प्रचार प्रसार होता है नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति से अवगत करवाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए प्रभात फेरी का सभी लोगों ने अपनी गलियों में मोहल्लों में स्वागत किया यह प्रभातफेरी श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर से प्रारम्भ होकर गुलाब सिंह चौक, सिटी थाना, जिंदल पार्क, तायल गार्डन , इंद्रप्रस्थ कालोनी, बस स्टैंड, तलाकी गेट होते हुए श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में एकत्रित हुई। इसके पश्चात सभी भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष अपनी अपनी हाजिरी लगाई व प्रसाद ग्रहण किया।