हिसार। हिसार के रोडवेज परिसर में आज डा. भीम राव अबेडकर की 130 वी जयंती पर रोडवेज सयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों ने डा. भी राव की प्रतिमा पर फूल अप्र्रित करके उन्हें याद किया गया। इसी दौरान खुशी फीजियोथेरेपी संैटर के संचालक डा. नरेश जांगडा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रोडवेज कर्मचारी की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई। फीजियोथेरेपिस्ट डा. नरेश जांगडा ने बताया कि आधुनिक मशीनो द्वारा ईलाज किया गया। जिसमे कर्मचाारियों के गर्दन, कमर, घुटने, पीठ पावंं दर्द, पैर की मौत सर्वाकल, दर्द का निशुल्क जांच की गई ।। रोडवेज यूनियन के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने बताया कि आज की भाग दौड के जीवन में इंसान स्वास्थ्य के प्रति लापहरवाह हो गया है स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना बहुत जरुरी है। डा. नरेश कुमार ने कहा कि लोगों के हरी सब्जियों का सेवन करना करना चाहिए रोजाना एक घंटे तक सैर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड खाने से बचाना चाहिए और योगा प्रणायाम की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
इसी दौरान रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी चिकित्सीय जांच भी गई। इसी दौरान डा. नरेश ने सभी कर्मचारियों नेताओ को फूल देकर सम्मानित भी किया। इसी दौरान डा. नरेश ने रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मितल व कर्मचारी नेताओं का आभार जताया। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता दलबीर किरमारा, राहुल मितल, सुरेश, सुभाष बिश्नोई, राहम सिंह बिश्नोई, केके निम्बल, सुभाष, जगदीश लाठर, कुलदीप पाबडा, सुभाष किरमारा, राजबीर पंघाल मौजूद थे।