मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की

 स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार सहित ऑक्सीजन व सभी जरूरी दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

हिसार, 22 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडलायुक्त चंद्रशेखर, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा व अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर वर्तमान विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार सहित ऑक्सीजन व सभी जरूरी दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना डॉक्टर की सलाह के रेमडेसिविर जैसी दवा किसी को भी न दी जाए।वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फसल खरीद तथा जल शक्ति अभियान के तहत अभी तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की। फसल उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार इस कार्य में लापरवाही कर रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फसल उठान कार्य के लिए ट्रांसपोर्टेशन अतिरिक्त प्रबंध भी किए जाएं। जलशक्ति अभियान के कार्यांे की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह सोच है कि पानी की एक बूंद भी व्यर्थ न बहे। पानी का सही उपयोग किया जाए। इस दिशा में आमनमानस को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत स्टाफ का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं। इस दिशा में सभी विभाग अपनी रिपोर्ट कार्यालय उपायुक्त को भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने मंडियों में फसल खरीद प्रबंधों के अतिरिक्त कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए और कहा कि मंडियों के मुख्यद्वार पर कोरोना टेस्टिंग तथा वैक्सीनेशन के प्रबंध किए जाएं। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंडलायुक्त को अवगत करवाया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे सैंपलिंग बढ़ाए और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइन अनुसार काम करें। दवाई, बैड व ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाइन एक्टिव की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूप स्थापित कर लिए गए हैं। उपमंडल स्तर पर भी ये कंट्रोल रूप स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एएसपी उपासना सिंह, सीइओ जिला परिषद जयदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।