हिसार, 23 अप्रैल।
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक हिसार के कार्यालय में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अत्यधिक बढ़ोतरी बारे सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इसके लिए तहसील वाइज 6 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने छापा मार कार्यवाही करते हुए विभिन्न हॉल सेलरों/रिटेलरों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान अधिकतर वस्तुओं के भाव सामान्य से ज्यादा नहीं पाए गए। इसके अतिरिक्त जांच टीमों द्वारा होल सेलरों/रिटेलरों को चेताया गया कि भविष्य में अगर कोई भी निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करते पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 6 टीमों का गठन
• Rakesh
