यूनिक हरियाणा हिसार, 09 अप्रैल।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान भोजन तथा सूखा राशन वितरण कार्य में सराहनीय योगदान देने के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गए। समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन हिसार में किया गया।समारोह की मुख्य अतिथि एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता ने समाजसेवी संस्थाओं को अपने कर-कमलों से प्रशस्ति-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन भी किया गया। समारोह में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील दत्त भारद्वाज व ओम कुमार गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा हिसार के सचिव रविंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेटकर उनका स्वागत किया। मंच संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ से सदस्य राकेश शर्मा द्वारा किया गया।