हिसार। 15 अप्रैल
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वीरवार को वार्ड 18 की गलियों का निरीक्षण किया। डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर ने अपने वार्ड की कच्ची गालियां निगम आयुक्त को दिखाई। निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि वार्ड 18 की कच्ची गलियों का निर्माण जल्द ही निर्माण करवाया जाएगा। शहर में अप्रूव्ड एरिया की सभी वार्डों की कच्ची गलियों को बनाया जाएगा। सवर्प्रथम शहर की कच्ची गालिया बनाई जाएगी।डिप्टी मेयर जयवीर गुज्जर ने बताया कि आज निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने वार्ड 18 में नवदीप कॉलोनी की कच्ची गलियों का मौका निरीक्षण किया है। निगमायुक्त ने जल्द ही गलियों का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है। जिनका जल्द ही निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान एमई प्रवीण वर्मा, जेई कर्मपाल आदि मौजूद रहे ।