कमियों को पूरा करें चालक प्रशिक्षण केंद्र : डॉ. सुनील
हिसार, 19 मार्च। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण हिसार के सचिव डॉ. सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को चालक प्रशिक्षण केन्द्र (नॉन ट्रांसपोर्ट) के स्वामियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में दोनों तरफ से यह सहमति बनी कि नवीन दृष्टिकोण अपनाकर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस दौरान चालक प्रशिक्षण केंद्र के स्वामियों से अपील की गई कि वे प्रशिक्षित किए जाने वाले प्रशिक्षुओं का सडक़ सुरक्षा संकेतावली और चिह्नों के बारे में जरूर मार्गदर्शन करें।प्रत्येक प्रशिक्षुओं का संकेतों और चिह्नों के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षणार्थी सडक़ दुर्घटना में पीडि़त व्यक्ति की मदद करें। प्रशिक्षण देने वाले की जिम्मेदारी है कि वो अच्छे वाहन चालक के गुण जैसे गति सीमा का ध्यान रखना, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, गलत दिशा से ओवरटेक ना करना, सडक़ पर धैर्यपूर्वक चलना, लेन ड्राईविंग करना क्योंकि लेन ड्राईविंग ही सुरक्षित ड्राईविंग है, आदि के बारे में प्रशिक्षित करे। बैठक में निर्देश दिए गए कि वाहन चलाते समय चालक पैदल यात्रियों व सडक़ पर साईकिल पर चल रहे बच्चों की सडक़ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा ड्राईविंग स्कूल चलाने वाले चालक प्रशिक्षकों को वाहन के सही रख-रखाव के बारे भी बताएं। इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि चालक प्रशिक्षक केन्द्र स्वामी इस माह के अन्त तक अपने चालक प्रशिक्षण केन्द्र की कमियों को पूरा कर लें। जो चालक प्रशिक्षक केन्द्र पंजीकृत नही है अथवा अवैध संचालित हैं वे अपना चालक प्रशिक्षण केन्द्र पंजीकृत करवा लें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। सचिव डॉ. सुनील कुमार ने निर्देश दिए कि माह में एक बार सडक़ सुरक्षा सेमीनार का आयोजन किया जाए ताकि प्रशिक्षण ले रहे चालकों को सडक़ सुरक्षा बारे जागरूक किया जा सके।