सोशल मीडिया के इस्तेमाल तथा किशोरों पर वेब सीरीज के  प्रभाव विषय पर ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्यक्रम आयोजित

 हिसार, 24 फरवरी।

मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल, किशोरों पर वेब सीरीज के  प्रभाव, यौन शिक्षा तथा अच्छे और बुरे स्पर्श की समझ वर्तमान दौर में बेहद महत्वपूर्ण विषय है। बाल सुरक्षा को लेकर बच्चों की जिज्ञासा को धैर्य पूर्वक सुनना उसका समाधान करना हर व्यक्ति व संस्था की सामुदायिक जिम्मेदारी है। 


फेसबुक पेज हरियाणवी रिवाज पर समाजसेवियों, परिजनों और बच्चों के ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्यक्रम सवाल आपके-जवाब हमारे के आयोजन के दौरान उन्होंने यह बात कही। अनिल मलिक ने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य व बाल सुरक्षा के मद्देनजर निरंतर ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों को अध्यापक व परामर्शदाता की भूमिका कुशलतापूर्वक निभानी चाहिए ताकि बाल मन की जिज्ञासा को शांत किया जा सके अन्यथा बच्चें के मन में संकोच की परिस्थिति बनी रहती है। बच्चों के लिए सुखद, सहज, मित्रवत तथा खुले संवाद का वातावरण बेहत जरूरी है, लेकिन वर्तमान दौर में परिजन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग बच्चों व युवाओं में तनाव पैदा कर रहा है। उनमें नशे की प्रवृति बढ़ रही है, जो पूरे समाज के लिए भी एक खतरनाक बीमारी है। ऐसी परिस्थिति में मजबूत इच्छाशक्ति, सदाचार, उत्तम श्रेणी के दोस्त, सामाजिक प्रतिष्ठा, नैतिक मूल्य तथा संस्कार बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्यक्रम सवाल आपके-जवाब हमारे के दौरान परिजनों, बच्चों व अन्य हितधारकों द्वारा उठाए गए विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याखान दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांता हुड्डा व कमलेश मोर ने की। इस दौरान इशिता, अभिषेक, सुषमा, रतनी, प्रियंका, ज्योति, विश्वदीप, अभिजीत, बलवान इत्यादि ने भी कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।