अर्बन एस्टेट टू मार्केट व पार्कों का महापौर ने किया निरीक्षण, मार्केट के शौचालय का जल्द ही होगा नवनिर्माण

  कम्युनिटी सेंटर में नहीं मिली सफाई, मुख्य सड़क के साथ वॉकिंग ट्रैक बनाने की लोगों ने रखी मांग


हिसार। 24 फरवरी
अर्बन एस्टेट टू मार्केट की समस्याओं को लेकर महापौर गौतम सरदाना ने बुधवार को अर्बन एस्टेट टू मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू व प्रो एचसी जुनेजा सहित अन्य मौजिज लोग मौजूद रहे। वहीं अर्बन एस्टेट टू मार्केट में सालों पुराने एचएसवीपी के कार्यालय को गिराने को लेकर मेयर गौतम सरदाना ने एचएसवीपी प्रशासक एएसमान से फोन पर बात की । एचएसवीपी प्रशासन एएसमान ने बताया कि एक अप्रैल को एचएसवीपी के पुराने कार्यालय की खुली करवाई जाएगी। जिससे पुराने कार्यालय के कारण मार्केट के लोगों को आने वाली समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएगी।
वहीं महापौर गौतम सरदाना के समक्ष अर्बन एस्टेट टू के मौजिज लोगों ने मांग रखी कि सैनी स्वीटस से लेकर विश्वास पब्लिक स्कूल तक सड़क के एक ओर आमजन के लिये वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। अति व्यस्त सड़क होने के कारण पैदल चलने वाले और सैर करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि वॉकिंग ट्रैक बनाने का कार्य एचएसवीपी विभाग का है। महापौर ने एक्सईएन संदीप सिहाग को वॉकिंग ट्रैक को लेकर एचएसवीपी विभाग को पत्र लिखने के आदेश दिये।
अर्बन एस्टेट कम्युनिटी सेंटर के साथ सड़क की दूसरी ओर बने पार्क में सालों पुराने बिजली विभाग के कमरे को हटाने की लोगों ने मांग की। महापौर गौतम सरदाना ने अधिकारियों को आदेश दिये कि दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को पुराने खंडहर कमरे को हटाने को लिखे। पार्क में टूटे जिम इक्युपमेंट को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश महापौर ने दिये। साथ ही पार्को की ग्रील पेंट करवाने को कहा। वहीं मार्केट के अंदर अवैध तरीके से पार्किंग में वाशिंग यार्ड चलाने की गतिविधि को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने के निर्देश दिये।


महापौर गौतम सरदाना ने अर्बन एस्टेट टू के कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कम्युनिटी सेंटर में सफाई नहीं मिलने पर कम्युनिटी सेंटर की देखरेख करने वाले कर्मचारी को फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि यदि पुनः सफाई नहीं मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सेक्टरों में सफाई करने वाले ठेकेदार के कारिंदों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुये महापौर ने कहा कि  कचरा उठाने के लिये कोई ट्रैक्टर ट्राली कम्युनिटी सेंटर के अंदर नहीं जाएगी। क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली से कम्युनिटी सेंटर में बनाये गये फुटपाथों की टाइल टूटती है। ऐसे में कम्युनिटी सेंटर से बाहर ट्राली खड़ी कर कर्मचारी कचरा उठाये।
---
भाजपा नेता रतन सैनी ने महापौर को पुष्पा कॉम्पलेक्स मार्केट का निरीक्षण करवाया। पुष्पा कॉम्पेक्स में जहां कूड़े के ढ़ेर लगे हुये थे और नशेडियों का अड्डा बना हुआ था। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। महापौर ने नशे को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्रवाई करवाने की मांग की। वहीं सफाई शाखा के अधिकारियों को नियमित रूप से मार्केट का कचरा उठाने के निर्देश दिये।
महापौर ने अर्बन एस्टेट टू मार्केट में शौचालय कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के एक्सईएन को आदेश दिये। एक्सईएन ने कहा कि दो दिनों के अंदर अंदर मार्केट में शौचालय के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान सतबीर सिंह पूनिया, ऋषभ ढांडा, जेई प्रवीण शर्मा, कुलदीप, मंयक आदि मौजूद रहे।