सेक्टर 9 -11 में सजेगी जनता मार्केट, 90 स्टॉल होगी बुक

 पहली बार तीन दिन व दो दिन के लिये अलग अलग बुक होगी स्टॉल

हिसार। 24 फरवरी
जनता मार्केट को लेकर व्यापारियों का रूझान निरंतर बढ़ता जा रहा हैं। जनता मार्केट में तीन दिनों के लिये स्टॉल लगाने की मांग बढ़ रही है। इसी मांग को गंभीरता से लेते हुये निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जो व्यापारी तीन दिनों के लिये स्टॉल लगाना चाहते है, उन्हें 1500 रूपये फीस जमा करवानी होगी। जिन व्यापारियों को दो दिन स्टॉल लगानी है वह 1100 रूपये फीस स्वरूप नगर निगम कार्यालय में जमा करवाएंगे। इस बदलाव के साथ इस शुक्रवार , शनिवार व रविवार यानि 26 से 28 फरवरी को सेक्टर 9-11 स्थित एचएचवीपी की कॉमर्शियल पोकेट में लगाई जाएगी।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 90 स्टॉल जनता मार्केट के लिये बुक की जाएगी। 90 में से तीन दिन के 50 स्टॉल बुक की जाएगी। बाकि 40 स्टॉल दो दिनों के लिये बुक की जाएगी। नगर निगम कार्यालय की तहबाजारी शाखा में वीरवार सुबह 9 बजे से व्यापारी पहुंचकर अपने आवेदन व फीस जमा करवा सकते है। एक व्यापारी को केवल एक ही स्टॉल निगम प्रशासन द्वारा दी जाएगी।
व्यापारियों को जनता मार्केट का लाभ मिल रहा है और युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिल रहे है। व्यापारियों की मांग के अनुरूप शहर के विभिन्न हिस्सों में जनता मार्केट लगाई जाती है। जिसका लाभ व्यापारियों के साथ साथ शहरवासियों को भी मिल रहा है।
अशोक कुमार गर्ग , निगमायुक्त