आज होगा नगर निगम के तीसरे स्वच्छता महाअभियान का आगाज, मेयर व निगम आयुक्त हरी झंडी दिखाएंगे

 - 28 जेसीबी और 80 ट्रेक्टर ट्राली वार्डो में लगाई जाएगी

यूनिक हरियाणा -हिसार। 18 दिसम्बर



नगर निगम का तीसरे स्वच्छता महाअभियान का आगाज शनिवार को किया जाएगा। मेयर गौतम सरदाना और नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत करेंगे। नगर निगम के मुख्य गेट से स्वच्छता महाअभियान की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के अलावा  वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
बीते वर्ष 23 नवम्बर 2019 की तरह स्वच्छता महाअभियान चलाया गया था। जिससे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और शहरवासियों को पूर्ण सहयोग मिला था। एगा। नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य प्वाइंट का चयन किया जाएगा। जिनकी सफाई विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं व शहरवासियों की ओर से मिलकर किया जाएगा।

चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि तीसरे स्वच्छता महाअभियान की शुरूआत सुबह 9 बजे नगर निगम कार्यालय के मुख्यगेट से मेयर गौतम सरदाना और निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। इस अभियान में सरकारी विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, मार्केट कमेटी, जीजेयू आदि का सहयोग रहेगा। वहीं जिंदल ग्रुप व डीएसएम मील जैसी संस्थाएं व आरडब्ल्यूए आदि का सहयोग भी रहेगा। सभी के सहयोग से स्वच्छता महाअभियान को कामयाब बनाया जाएगा।
--
कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ा
 जेसीबी -
 ट्रेक्टर ट्राली -
 सफाई कर्मचारी - 800

--
कोट्स
तीसरे स्वच्छता महाअभियान में सभी शहरवासी बढ़चढ़ कर भाग ले और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये। हमें स्वच्छता को अपना चाहिये और दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिये। हमें स्वच्छता महाअभियान को एक त्यौहार की तरह मनाना चाहिये।
गौतम सरदाना, मेयर
--
कोट्स
नगर निगम का तीसरा  महा स्वच्छता अभियान शनिवार को चलाया जाएगा। सामाजिक संस्थाओं आदि के सहयोग से इस अभियान को चलाया जाएगा। अपने आस पास सफाई रखना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है और उन्हें दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिये। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि स्वच्छता महाअभियान में सभी शहरवासी अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
अशोक कुमार गर्ग, निगम आयुक्त