एसवाईएल को लेकर भाजपा नेताओं का उपवास महज एक ड्रामा : राजेश संदलाना

 दो योजनों से भाजपा सरकार में अभी क्यों आई बीजेपी को एसवाईएल की याद : संदलाना -

हिसार 19 दिसंबर : भाजपा का एसवाईएल के पानी को लेकर उपवास महज एक ड्रामा है और कुछ नहीं। यह किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा की चाल है जिसमें कभी सफल नहीं हो पाएगी। यह बात किसान कांग्रेस के जिला प्रधान व कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश संदलाना ने कही।


राजेश संदलाना ने कहा कि भाजपा नेता खुद को किसान हितैषी साबित करने का दिखावा कर रहे हैं। भाजपा दो योजनाओं से सरकार में है तब उसे एसवाईएल के पानी याद क्यों नहीं आई। आज भाजपा के नेता उसके लिए उपवास करके नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा के इस उपवास कार्यक्रम में कोई किसान नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ता ही शामिल रहे क्योंकि देश-प्रदेश का किसान केवल किसान आंदोलन के साथ है।
संदलाना ने कहा कि यह किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने की भाजपा की साजिश है जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी। भाजपा बेशर्मी की सारी हदें पार चुकी है। इतनी कड़ाके की ठंड में देश का अन्नदाता खुले में सडक़ों पर रातें बीता रहा है। धरने पर दर्जनों किसान काल का ग्रास बन चुके हैं लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही तो फिर किस हक से बीजेपी खुद को किसानों का हितैषी बताती है। किसान अपने हक की लड़ाई के लिए मैदान में डटे हैं और पूरे देश का किसान इस आंदोलन से जुड़ चुका है। भाजपा सरकार की तानाशाही व जोर जबरदस्ती अब नहीं चलने वाली और उसे ये काले कानून वापिस ही लेने पड़ेंगे।
राजेश संदलाना ने कहा कि भाजपा यह समझ ले कि वह चाहे किसी भी प्रकार के हथकंडे अपना ले लेकिन उसे किसानों की बात माननी ही पड़ेगी क्योंकि जब किसान ही नहीं चाहता तो उन कृषि कानूनों को लागू करके भाजपा सरकार क्या साबित करना चाह रही है। राजेश संदलाना ने प्रदेश के भाजपा नेताओं से कहा कि वे उपवास की ड्रामेबाजी छोडक़र किसानों के हक की बात करें और यदि उन्हें उपवास करना ही था तो जिस दिन किसानों ने सामुहिक उपवास किया था उस दिन उनके समर्थन में उपवास करके अपने किसान हितैषी होने का थोड़ा बहुत परिचय देते। इस तरह की नौटंकी से वे लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते।