मुख्य बाजारों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व मेयर गौतम सरदाना ने निगम अधिकारियों तथा व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

 हिसार, 01 दिसंबर।

शहर के मुख्य बाजारों में यातायात तथा पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नगर निगम तथा व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मेयर गौतम सरदाना तथा पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा भी उपस्थित थे। बैठक के  दौरान बाजारों में वर्तमान व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
पार्किंग व्यवस्था के स्थानों के चयन को लेकर हुई बातचीत में शहर थाना के समीप तथा तेलियान पुल के पास बंद पड़े सरकारी स्कूल के परिसर में अस्थाई पार्किंग बनाने को लेकर मंथन किया गया। इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले बाजारों में चार पहियां वाहनों के प्रवेश को निषेध करने, अन्य वाहनों के प्रवेश तथा निकासी के रास्तों को चिन्हित करने, बरामदों के अतिक्रमण को हटाने तथा बिजली पोल को हटाकर अन्य स्थान पर लगाने के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। गलत ढंग से वाहनों को पार्क करने के मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।


निगम के अधिकारियों की ओर से बैठक में अवगत करवाया गया कि बाजारों में गलत ढ़ंग से बनाए गए रैंप काफी बाधा उत्पन्न करते हैं, इस संबंध में पिछले दिनों अभियान चलाकर लगभग 500 से 600 रैंप तोड़े गए थे। राजगुरू मार्केट के अलावा, पूजा मार्केट, तेलियान पुल, बिश्रोई मार्केट, भगत सिंह चौंक, पंजाबी धर्मशाला क्षेत्र, डोगरान मोहल्ला तथा आर्य बाजार आदि स्थलों पर भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पीएलए मार्केट सहित सैक्टरों में बनी पार्किंग में वाहनों में या खुल्ले में शराब पीने वाले लोगों से कड़ाई से निपटा जाएगा। इसी प्रकार से विभिन्न खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल किए जा रहे अजीनोमोटो व अन्य खतरनाक रासायनों को लेकर हुई चर्चा में निर्णय लिया गया कि खाद्य सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों को कड़ाई से लागू करते हुए संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगम ज्वायंट कमीश्रर बेलिना, चीफ इंजिनियर रामजीलाल, एक्सईएन संदीप सहित व्यापारी प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।