डेयरी मालिकों के लिये सुनहरा मौका, 8 दिसंबर को होगी डेयरी के प्लाटों की खुली बोली

 हिसार। 1 दिसंबर

डेयरी के लिये प्लाट लेने को लेकर डेयरी मालिकों के पास सुनहरा अवसर है। नगर निगम ने साउथ बाइपास पर डेयरी मालिकों के डेयरी प्रोजेक्ट बनाया हुआ और पूर्व में की गई बोली में 16 प्लाट डेयरी मालिकों को खुली बोली में सौंप दिये गये। इसी कड़ी में अब 8 दिसंबर को डेयरी के प्लाटों को लेकर खुली बोली होगी। जिसमें नगर निगम की सर्वे लिस्ट में शामिल डेयरी मालिक ही भाग ले सकते है। हालांकि वाण्जिय प्लाट यानि डीएसएस के की बोली भी नगर निगम की ओर से करवाई जाएगी। ऐसे में दुकान व डेयरी के प्लाट लेने के इच्छुक व्यक्ति नगर निगम परिसर में 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे होने वाली खुली बोली में भाग ले सकते है।
एक्सईएन एचके शर्मा ने बताया नगर निगम प्रशासन की ओर से सर्वें का कार्य पूरा  होने के पश्चात 410 प्लाटों के लिये 8 दिसंबर को नगर निगम परिसर में खुली बोली होगी। 17 नवंबर को हुई बोली में 16 डेयरी मालिकों को प्लाट नगर निगम की ओर से खुली बोली के अंर्तगत दिये गये थे। ऐसे में बचे हुये प्लाटों के लिये 8 दिसंबर को खुली बोली करवाई जाएगी। शहरवासियों से अपील है कि बढ़चढ़ कर प्लाटों व दुकानों की बोली में भाग ले। 50 एकड़ भूमि में नगर निगम प्रशासन द्वारा भविष्य के अनुरूप पशुपालकों के लिये सुविधाओं का निर्धारण किया गया है। गोबर गैस प्लांट से लेकर पशु हॉस्टल तक का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं, सोलर प्रोजेक्ट के साथ चिलिंग प्लांट व मिल्किंग प्लांट भी बनाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि डेयरी के 410 प्लाटों में मुख्य रूप से 250 वर्गगज, 350 वर्गगज, 500 वर्गगज व 1000 वर्गगज के प्लाट है। डेयरी सर्वें के बाद बनाई गई सूची में जिन डेयरी मालिकों के नाम है। वहीं डेयरी प्लाटों की बोली एक लाख रूपये की धरोहर राशि जमा करवाकर लगा सकते है।
-------
बॉक्स
यह होगी सुविधा --
1 पार्किंग
2 पशुओं के लिये तालाब
3 पशुओं के लिये चारामंडी
4 गोबर गैस प्लांट
5 कम्युनिटी सेंटर
6 कैटल हॉस्टल
7 चिलिंग प्लांट
8 आटोमैटिक मिल्किंग प्लांट
9 मिल्क कलेक्शन सेंटर
10 शॉपिंग सेंटर
11 कैफेटेरिया
12 वैटनरी अस्पताल
13 एसटीपी प्लांट
---
सर्वें लिस्ट में नाम होने पर ही ले सकते है खुली बोली में भाग
नगर निगम की ओर से खुली बोली से पूर्व शहर के पशु पालकों की सर्वें उपरांत सूची बनाई गई है। प्लाटों की बोली से पूर्व आवेदनकर्ता को लिस्ट में अपने नाम जांचना होगा। लिस्ट में जिन डेयरी मालिकों के नाम होंगे, वहीं खुली बोली में भाग ले सकते है। बोली स्थल पर डेयरी मालिकों के लिये सूची मुहैया करवाई जाएगी। नियमानुसार बोली से पूर्व एक लाख रूपये डिमांड ड्राफ्ट या नकद निगम कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
---

डेयरी प्रोजेक्ट के प्लाटों की बोली 8 दिसंबर यानि मंगलवार को होगी। सर्वे लिस्ट में जिन पशु पालकों के नाम है, वह बोली में भाग ले सकते है। पूर्व में हुई बोली के बाद बची हुई कुछ दुकानों की बोली भी करवाई जाएगी। शहरवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में डेयरी प्लाटों की खुली बोली में भाग ले।
अशोक गर्ग , आयुक्त नगर निगम