रेन बसेरे में आने वाली जरूरतमंदों के लिये बैंकों ने दिये कंबल, एचडीएफसी व इंडसंड बैंक ने सीपीओ ब्रांच को भेंट किये 100 कंबल

 हिसार। 21 दिसंबर

सर्द मौसम में सड़कों व जरूरतमंद लोगों को नगर निगम प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई हैं। जगजीवन नगर में नगर निगम प्रशासन द्वारा रेन बसेरे का निर्माण किया गया है। जहां पर सड़कों पर रहने वाले व जरूरतमंद लोगों के ठहराव की व्यवस्था की गई है। सोमवार को एचडीएफसी बैंक व इंडसंड बैंक की ओर से 100 कंबल गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये सीपीओ ब्रांच को भेंट किये गये। सीपीओ धर्मपाल सिवाच, संदीप पूनिया और अकाउंट शाख से सुरेंद्र शर्मा को उन्होंने कंबल सौंपे।


सीपीओ धर्मपाल सिवाच ने बताया कि  नगर निगम प्रशासन ने जगजीवन नगर में स्थाई रैन बसेरा बनाया है। इसके साथ ही दो बसों में अस्थाई रेन बसेरा तैयार किया जा रहा है। जिन्हें विभिन्न जगहों पर खड़ा किया जाएगा, जहां पर रात्रि के समय गरीब व जरूरतमंद लोग सर्द मौसम में आराम कर सके। आज एचडीएफसी बैंक जिदंल चौक व इंडसंड बैंक के अधिकारियों ने 100 कंबल रेन बसेरे में आने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये भेंट किये है।