व्यापारी आपसी सहमति से बताये, उन्हें डिस्पले के लिये कितनी जगह चाहिये - निगम आयुक्त

व्यापारी आपसी सहमति से बताये, उन्हें डिस्पले के लिये कितनी जगह चाहिये - निगम आयुक्त
- विभिन्न मार्केट एसोसिएशन ने निगम आयुक्त के साथ की बैठक
हिसार। 6 अक्टूबर
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग के साथ विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने अतिक्रमण से लेकर शौचालय की समस्या से निगम आयुक्त को अवगत करवाया और लिखित में अपना मांग पत्र सौंपा।
निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने त्यौहारी सीजन पर बरामदों में छूट देने के मामले में व्यापारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाजारों में अतिक्रमण नहीं होना चाहिये। अतिक्रमण का सामान व्यापारियों व प्रशासन दोनों को मिलकर करना होगा। त्यौहारी सीजन में व्यापारियों को डिस्पले के लिये जगह की मांग पर निगम आयुक्त ने कहा कि सभी बाजारों के व्यापारी मिलकर डिस्पले के लिये उन्हें कितनी जगह चाहिये, यह बताये। इतना ही नहीं, बाजारों में किस प्रकार व्यवस्था बनानी है, जिससे जाम, अतिक्रमण की समस्या पैदा न हो। इस मामले में निगम आयुक्त ने व्यापारियों को एक सप्ताह के अंदर विभिन्न बाजारों की व्यवस्था संबंधी प्रपोजल सौंपने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि शहर में शौचालयों का निर्माण करना हमारा सबसे पहला कार्य है। शहर के बड़े पार्कों में जगह निर्धारित शौचालय बनाने के आदेश कार्यकारी अभियंता एचके शर्मा को निगम आयुक्त ने दिये। निगम आयुक्त ने कहा कि बाजारों में महिला शौचालयों की कमी है और महिला व्यापारी भी इस समय से जूझ रही है। ऐसे में सभी एसोसिएशन बाजारों में शौचालय बनाने के लिये जगह चिन्हित कर निगम प्रशासन को दे। हमारी ओर से शौचालय बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
--

आजाद नगर की समस्याओं लिस्ट बनाकर सौंपे
आजाद नगर में रेहड़ी, जाम, स्ट्रीट लाइट व सड़कों पर डिवाइडर आदि की मांग एसोसिएशन ने रखी। निगम आयुक्त ने एसोसिएशन से कहा कि आजाद नगर एरिया में व्यापारियों व आम जन को आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं के बारे में लिखकर दे। सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
-----
विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन ने यह रखी मांग
- ग्रोवर मार्केट व आस पास की जगह पर सीजन के समय फड वाले भारी संख्या में आ जाते है। इनकी जगह निर्धारित की जाये। मुख्य बाजार के आस पास इन्हें न लगने दिया जाये।
- सब्जीमंडी गेट नंबर तीन से आगे जहां पर लकडि़यों की बिक्री के लिये व्यापारी इक्ट्ठा होते है। वहां पर शेड का निर्माण के साथ बैंच रखवाये जाये।
- तेलियानपुल रेहड़ी मार्केट में पटेल नगर मार्केट की तर्ज पर रेहड़ीनुमा पत्थर के चबूतरे बनाये जाये व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाई जाये।
- शहर के युवाओं में बढ़ती नकारात्मक प्रवृति को ध्यान में रखते हुए शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का शहीद स्मारक व पुस्तकालय बनाया जाये।
- प्रत्येक तीन माह में व्यापारी और प्रशासन की बैठक होनी चाहिये। जिससे दोनों मिलकर शहरविकास के लिये कार्य कर सके। प्रशासन व व्यापारियों में आपसी टकराव की स्थित उत्पन्न न हो पाये।
- राजगुरू मार्केट की तर्ज पर बिश्नोई मंदिर मार्केट, आर्य समाज मार्केट की पार्किंग की जिम्मेदारी एसोसिएशन को सौंपी जाये।
- आर्य बाजार मार्केट में सड़क पर मास्टिक लेयर बिछाई जाये।
- त्यौहारी सीजन के समय व्यापारियों का माल प्रात: 8 बजे से पहले व शाम को 8 बजे के बाद ही बाजारों में आये। ऐसी व्यवस्था करवाई जाये।
- जिंदल चौक की रेहडि़यों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन के तहत जगह दी जाये।

ये व्यापारी बैठक में रहे मौजूद
बिश्नोई मंदिर मार्केट एशोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र चुटानी, अनिल वर्मा, अशोक असीजा, रविंद्र हसीजा, प्रदीप शर्मा, महेश वर्मा, सोमबीर शयोरण, राजू तंवर, गुलशन कुमार अक्षय मलिक आदि एसोसिएशन के प्रधान मौजूद रहे।