त्योहारी सीजन में फड के लिये निगम आयुक्त ने अधिकारियों को जगह तलाशने के दिये आदेश

हिसार। 21 अक्तूबर
शहर के मुख्य बाजारों में त्यौहार के समय में फड व अतिक्रमण के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। नगर निगम आयुक्त ने त्यौहार के समय बाजारों की व्यवस्था को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर बैलिना, डीएमसी डा प्रदीप हुड्डा व कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि त्यौहारी सीजन में बाजारों में फड व अतिक्रमण के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फड लगाने के लिये शहर में खाली जगहों की तलाश की जाये। इसको लेकर सभी वार्डों के एक्सईएन की ड्यूटी लगाई गई है कि वह अपने अपने एरिया में खाली जगह तलाश करें और उसकी विस्तृत जानकारी दी। वहीं विकल्प के तौर पर पुराना गर्वमेंट काॅलेज मैदान को फाइनल करने पर सभी ने सहमति प्रकट की।
वहीं बाजारों में बरामदों में त्यौहारी सीजन के अंदर फड लगाने को लेकर राजगुरू मार्केट वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने अपनी मांग रखी। उन्होंने निगम आयुक्त से बरामदे खाली नहीं करवाने की बात कहीं। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कितनी जगह डिस्पले के लिये चाहिये। इसके बारे में बताईये। कोरोना संक्रमण के समय में बाजारों में अव्यवस्था पैदा नहीं होने दी जाएगी। इसलिये बाजारों में सड़कों व बरामदों में कोई फड आदि नहीं लगाई जाएगी।
--
प्रतिदिन 100 पशु पकड़े टीम
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई को निर्देश दिये कि पशु पकड़ने वाली टीम शहर से प्रतिदिन 100 पशु पकड़े। इसको लेकर यदि कर्मचारियों की जरूरत है तो कर्मचारी अनुबंध आधार पर लिये जाये। लेकिन शहरवासियों को बेसहारा पशुओं से राहत मिलनी चाहिये। इतना ही नहीं, धांसू रोड स्थित नंदीशाला को जल्द से जल्द ढंडूर नंदीशाला में शिफ्ट किया जाये।