सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी राजेश हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा की करेंगे मांग : संजय चौहान

हिसार 14 अक्टूबर : हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामले में चंडीगढ़ सीबीआई की टीम मामले की जांच के लिए हिसार पहुंची। इस दौरान हिसार में सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान सीबीआई की टीम के साथ रहे और टीम को मामले से जुड़ी हर जानकारी अपने स्तर पर दी। चौहान ने बताया कि राजेश व पूनम ने ट्रस्ट के माध्यम से ही अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था जिससे लडक़ी के परिजन नाराज थे और इसी के चलते वर्ष 2017 में राजेश की हत्या कर दी गई थी जिसमें हिसार पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं करने पर सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उच्च न्यायालय में मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उसी आधार पर सीबीआई की टीम इस जघन्य हत्याकांड की जांच कर रही है।
संजय चौहान ने बताया कि राजेश की हत्या में शामिल एक आरोपी मनजीत का होली पर मर्डर हो चुका है। सीबीआई की टीम ने जिस जली हुई बाइक को बरामद किया था उसका रिकॉर्ड भी हीरो के शोरूम में खंगाला जिसमें बाइक मनजीत के नाम से थी। उसका रिकॉर्ड भी सीबीआई साथ ले गई। वहीं हत्या में शामिल लडक़ी पूनम का एक अन्य रिश्तेदार जेल जाने के डर से आत्महत्या कर चुका है। पूनम ने उस पर पहले ही आरोप लगाया था कि उसके घर के आसपास उसने उसे देखा था उसके बाद से राजेश गायब हो गया था और उसकी हत्या कर दी गई।
चौहान ने बताया कि इस मामले में हिसार पुलिस का भी असली चेहरा सामने आ गया जिसने न केवल आरोपियों का साथ दिया बल्कि पीडि़त पक्ष को भी प्रताडि़त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी राजेश के बड़े भाई को पुलिस ने इतनी बुरी तरह से पीटा की अब भी वह अपने पैरों पर ठीक से चल नहीं सकता।
संजय चौहान ने बताया कि इस मामले में सेफ हाऊस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है क्योंकि पूनम व राजेश को सेफ हाऊस में होने के बावजूद आरोपी सेफ हाऊस जाकर वहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए थे जिससे साबित होता है सेफ हाऊस केवल नाम के सेफ हैं। सीबीआई की जांच में सेफ हाऊस भी निशाने पर है और उसका रिकॉर्ड भी सीबीआई साथ लेकर गई है। इसके साथ ही डी आइ ब्रांच का रिर्कार्ड और मिल गेट थाना चौकी में भी सीबीआई ने रिकॉर्ड खंगाला। संजय चौहान ने कहा कि जय भीम आर्मी एवं सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट एनजीओ सीबीआई कोर्ट में दोषियों को फांसी देने की मांग करेंगे।
ज्ञात रहे दलित राजेश ऑनर किलिंग मामले में पूनम के पिता शमशेर सिंह पर रुपए देकर कालिया उर्फ राजकुमार अन्य से मर्डर करवाने का आरोप है जिन्हें सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।