हिसार, 21 अक्तूबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्टे्रट अनमोल सिंह नायर ने लोगों से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनुपालना करने का आह्वïान करते हुए कहा कि जब तक इस बीमारी को लेकर कोई असरकारक दवा नहीं आ जाती, तब तक ढिलाई नहीं की जानी चाहिए। हम सभी को सही प्रकार से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने तथा दो गज की दूरी के सिंद्घात की पालना करनी चाहिए। ऐसा करके हम न केवल खुद बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है।
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 23 अक्तूबर तक जन-आंदोलन अभियान चलाया जाएगा। जन-आंदोलन अभियान के तहत लोगों को मास्क पहने, शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा हाथों को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में बताया जाएगा। अभियान को लेकर पैरा लीगल वॉलेंटियर नियुक्त किए गए है, जो विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक करेगें।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनुपालना करें नागरिक: चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्टे्रट