जल्द तैयार होगा हिसार जिला का नया गजेटियर

उपायुक्त ने विषय सामग्री तथा सूचनाओं को लेकर ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक
हिसार, 14 अक्तुबर।
हिसार जिले का नया गजेटियर तैयार किए जाने को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने विभिन्न विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक के दौरान जिला गजेटियर में सम्मिलित की जाने वाली विषय सामग्री और सूचनाएं उपलब्ध कराने वाले विभागों के अधिकारी, विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों तथा जिला गजेटियर से संबंधित प्रमाणिक सूचनाएं और जानकारी देने वाले अन्य लोग उपस्थित रहे। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिले का गजेटियर 40 वर्ष के बाद दोबारा से संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ प्रकाशित किया जाएगा।


फोटो   : हिसार गजेटियर के संबंध में विभाध्यक्षों की बैठक लेती उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी।


उन्होंने बताया कि जिला गजेटियर सरकार का एक अधिकृत व प्रमाणिक दस्तावेज है, जो संपूर्ण जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य को दर्शाता है। इसलिए सभी संबंधित विभाग इसमें सम्मिलित की जाने वाली सूचना और सामग्री का स्त्रोत अथवा प्रमाण अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जिला गजेटियर के लिए सभी विभाग प्राथमिकता के आधार पर वांछित सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। गजेटियर में सभी विभागों से जुड़ी योजनाओं तथा कार्यों का उल्लेख भी किया जाएगा, इसलिए सभी विभाग अपने-अपने से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपायुक्त कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही जिला गजेटियर के लिए शोधकर्ताओं, लेखकों, इतिहासकारों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दी गई प्रमाणिक सूचनाओं एवं जानकारी को भी सम्मिलित किया जाए।