‘उपोष्ण कटिबंधीय फलों में आधुनिक उत्पादन तकनीक’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार 4 सितम्बर से

हिसार : 3 सितम्बर
उपोष्ण कटिबंधीय फलों में आधुनिक उत्पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन 4  से 6 सितम्बर तक किया जाएगा। वेबिनार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एमएचयू के अनुसंधान निदेशक व वेबिनार के आयोजक सचिव डॉ. अजय यादव ने बताया कि वेबिनार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। एमएचयू के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. विजय अरोड़ा ने बताया कि इस वेबिनार का आयोजन ‘राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना’ के सौजन्य से किया जाएगा। वेबिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, कृषि वैज्ञानिक, देश व प्रदेश के प्रगतिशील किसान ऑनलाइन शामिल होंगे। वेबिनार में उपोष्ण कटिबंधीय फलों जैसे आम, लीची, अमरूद, अनार, किन्नू आदि की अग्रिम खेती, उचित प्रबंधन, फलों का तुड़ाई के बाद संरक्षण एवं रख-रखाव संबंधी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।  इस वेबिनार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के बागवानी विभाग के कृषि वैज्ञानिक भी शामिल होंगे।