स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन बताए स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के टिप्स , H.A.U में ऑनलाइन वेबिनार संपन्न

हिसार: 4 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक सेंटर में स्टार्टअप्स के लिए जारी ऑनलाइन वेबिनार की सीरीज में आयोजित दूसरे वेबिनार का समापन हो गया है। वेबिनार के दौरान प्रतिभागियों को स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग फॉर स्टार्टअप्स व प्रोसेसिंग ऑफ मिल्क एंड मीट प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वेबिनार के मुख्य वक्ता दिल्ली स्थित इंक्युबेशन सेंटर के के सीईओ डॉ. वी.के. अरोड़ा ने स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के बारे में जानकारी देते हुए इसके अहम् पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक स्टार्टअप्स के लिए मार्केटिंग स्ट्रैंथ और निवेश की व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू हैं। विपणन वैकल्पिक निवेश निधि प्राप्त करने और निवेश को प्रेरित करने में भी सहायता करता है। उन्होंने विपणन के सभी क्षेत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वेबिनार के दूसरे सत्र में वक्ता लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के लाइव स्टॉक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सत्यवीर अहलावत ने दूध और मीट से बने उत्पादों की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी प्रोडक्ट दूध या मीट से तैयार होते हैं वे न्यूट्रिशन और विटामिन से भरपूर होते हैं। उसमें कैलोरी की मात्रा भी बहुत कम होती है। यहां दूध से कई तरह का पनीर व मिठाइयां तैयार की जाती हैं जो कि खाने में पौष्टिक होती हैं जिनमें कोई भी मिलावट नहीं की जाती। ऐसे ही मीट से भी अलग-अलग तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं जैसे मीट टिक्की, बर्गर टिक्की, अचार आदि तैयार किया जाता है। इसके अलावा डॉ. अहलावत ने प्रतिभागियों को अलग-अलग पकवानों को तैयार करने की प्रोसेसिंग बताते हुए हाइजीनिक तरीके से सारे पकवानों को तैयार करने के बारे में भी जानकारी दी।
स्टार्टअप्स को आगे बढऩे का मौका देता है एबिक
एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि एबिक के द्वारा युवाओं व उद्यमियों के लिए समय-समय पर इस प्रकार के वेबिनार व प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें आगे बढऩे के लिए पे्ररित किया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कृषि व्यवसाय में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस इस ऑनलाइन वेबिनार में देशभर के अलावा विदेशों से भी प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह केंद्र उत्तर भारत का एकमात्र व देश का दूसरा केंद्र है जहां नए स्टार्टअप को आगे बढऩे का मौका देता है और फाइनेंस, टेक्निकल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग इत्यादि सुविधाएं भी एक छत के नीचे उपलब्ध करवाता है। समय-समय पर कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि मेला, बूट कैंप, कृषि संबंधित प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम पंजीकृत इनक्यूबेटी के लिए करवाए जाते हैं। वेबिनार का संचालन एबिक के प्रशासनिक अधिकारी निशा मलिक फोगाट व तकनीकी प्रबंधक मैनेजर अर्पित तनेजा ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं का धन्यवाद किया। सभी प्रतियोगियों को ई-प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।