शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर मिले : राज्यमंत्री अनूप धानक

हिसार, 8 सितंबर।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। सरकार के इन अहम निर्णयों का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला है।  वे मंगलवार को गांव चमारखेड़ा में आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री अनूप धानक ने सम्मान समारोह में गांव चमारखेड़ा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पल्लवी के 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने व छात्रा मोनिका के प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अपनी ओर से लैपटॉप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूल की छात्रा पल्लवी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लेकर व मोनिका ने द्वितीय स्थान लेकर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं गांव व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन बेटियों पर गर्व है और दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव चमारखेड़ा के स्कूल में चारदीवारी का निर्माण, लड़कियों के लिए शौचालय, शैड का निर्माण, विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच, लडक़े-लड़कियों के लिए कबड्डी मैट एवं साइंस लैब बनवाने की घोषणा की और कहा कि गांव चमारखेड़ा के राजकीय स्कूल को मॉडल संस्कृति विद्यालय का दर्जा दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सनियाना से चमारखेड़ा जाने वाले रोड को 18 फीट का चौड़ा करवाने की भी घोषणा की। गांव की ओर से राज्य मंत्री अनूप धानक को पगड़ी एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन, बीडीपीओ अशोक कुमार, बीईओ कृष्ण कुमार, प्रिंसिपल सुमित कुमार, हलका अध्यक्ष छाजू राम, बलराज खैरी, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग सिंह, जगजीत सिंह एवं राहुल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।