राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने किसानों के धरने को दिया समर्थन

हिसार14 सितम्बर - राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने हिसार के लघुसचिवालय में चल रहे किसान सभा के धरने को समर्थन दिया। विरेद्र नरवाल ने कहा कि नरमा गेहू कपास की फसल चौपट हो चुकी है ऐसे में किसानों को प्रति एकड 50 हजार रुपये प्रति किल्ला मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने है कि एक तो किसान की हालत दयनीय है और ये सरकार किसानों पर  लाठीयां भांज रही है। उन्होने कहा  इस सरकार ने किसानो के खिलाफ तीन अध्यादेश जारी किए है जो किसानों को बर्बादी तक पहुचाने वाला काम किया है यह सरकार किसान हितैषी नही है। उन्होंने कि आज देश के किसान आर्थिक तौर से तंग आ चुका है और ऊपर से ये भाजपा सरकार किासनों ने अपने नए कानून थोपने कर उन्हें दबाने का काम रही है उन्होने कहा कि यह सरकार किसान हितैषी नही है यह सरकार पूजीपंतियों को फायदा पहुचाने वाली सरकार है।  उन्होंने बताया पहले तो टिड्डी दल ने हरियाणा के किसानो को दोहरी मार मारी है अब कपास की फसल में टेला  चेपा सफेद मख्खी के आने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हजारों एकड भूमि पर लग कपास की फसलों मे रोग लगने फसले तबाह हो गई हैऔर किसान बर्बाद की आलम पर पहुच गया है। उन्होंने कहा कि कपास फसलों में जिन किसानों को नुक्सान हुआ है उन्हे प्रति एकड 50 रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की बीमा योजना में सरली करण होना चाहिए। किसानों को सिचाई के लिए खेतों में पानी ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाया जाए किसानों को घरो ंमें पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए। किसानों के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए। किसानों को खेतों में आवारा पशुओं से छुटकारा मिलना चाहिए। किसानों को 24 घटे पर्याप्त बिजली दी जानी चाहिए। इस मौक पर धरने पर अध्यक्ष शमशेर नंबरदार, सुबे सिंह, सतबीर सिंह,  विरेद्र नरवाल, सतपाल श्योरण, होशियार व हनुमान जोहर मौजूद थे।