फाम्र्स एप पर किसान किराए पर कृषि यंत्र दे व ले सकते हैं : सांगवान

हिसार, 3 सितंबर।
भारत सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित मोबाइल एप फाम्र्स-फार्म मशीनरी सोल्यूशंस के माध्यम से किसान घर बैठे कृषि यन्त्र व मशीनें किराए पर ले सकते हैं तथा स्वयं को सेवा प्रदाता के रूप से पंजीकृत करके अपने कृषि यंत्र व मशीनें अन्य किसानों को किराए पर दे भी सकते हैं।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने बताया है कि किसान अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण दो प्रकार से होता है यदि किसान कृषि यंत्र व मशीनें किराए पर लेना चाहते हैं तो यूजर श्रेणी में और यदि किराए पर देना चाहते हैं तो सर्विस प्रोवाइडर की श्रेणी में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हिसार जिले में कृषि यन्त्र व मशीनें किराए पर लेने व देने के लिए 139 कस्टम हायरिंग सेंटर तथा 3500 से अधिक किसान (उपभोक्ता व सर्विस प्रोवाईडर) पंजीकृत हैं जिनसे किसान भाई घर बैठे संपर्क कर सकते हैं। इस एप पर कृषि यन्त्र व मशीनों का विवरण तथा किराया भी देखा जा सकता है तथा अपने मोबाइल से बुकिंग भी करवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन की मशीनें महंगी होने के कारण जो लघु एवं सीमांत किसान इन्हें नहीं खरीद सकते हैं वे किसान इस मोबाइ्र्रल एप का प्रयोग करके किराए पर मशीनें ले सकते हैं। इन यंत्रों व मशीनों का किराया भी सरकारी रेट के अनुसार होगा। इस संबंध में फिल्ड अधिकारी किसानों को पूर्ण जानकारी भी दे रहे हैं। सरकार की हिदायतों के अनुसार कस्टम हायरिंग सेंटर मालिक 70 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर लघु एवं सीमांत किसानों के कार्य करेंगे।