डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने किया मंगाली महाविद्यालय का उद्घाटन
महाविद्यालय में सीटों की संख्या को 120 से बढ़ाकर 520 करने की घोषणा की
हिसार, 14 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मंगाली में नए बने महाविद्यालय से आसपास के दर्जनों गांवों के बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने यह बात आज मंगाली में महाविद्यालय का उद्घाटन व प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर मंगाली झारा, मंगाली आकलान, मंगाली मोहब्बतपुर, मंगाली सुरतिया व मंगाली जाटान की ग्राम पंचायतों की ओर से उनके क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किए जाने पर डिप्टी स्पीकर का भव्य नागरिक अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि काफी दूर महाविद्यालय होने के चलते बहुत सी बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसरों से वंचित रहना पड़ता था।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने महाविद्यालय की सौगात देने पर हलका की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व स्वावलंबन में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर दिलाने के लिए सरकार ने प्रत्येक 15 किलोमीटर के दायरे में महाविद्यालयों की स्थापना की है। सरकार का यह निर्णय प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में इसी सत्र से ही कला, वाणिज्य, मेडिकल व नॉन मेडिकल की कक्षाएं लगाई जाएंगी।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए राजकीय महाविद्यालय, हिसार के प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएस रोहिला ने बताया कि मंगाली महाविद्यालय सह-शिक्षा आधारित है जहां लड़के व लड़कियां एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के लिए शुरू में सरकार द्वारा 120 सीटें मंजूर की गई थीं लेकिन डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह के प्रयासों के चलते अब इनकी संख्या को बढ़ाकर 520 कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने डिप्टी स्पीकर का आभार व्यक्त किया। अतिथिगण ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, एडवोकेट सुभाष कुंडू, सरपंच लीलूराम, सरपंच राकेश गांधी, सरपंच सतपाल सिंह, सरपंच संदीप कुमार, सरपंच विनोद मान, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, राजकीय महाविद्यालय हिसार के प्रोफेसर डॉ. निहाल सिंह चाहर, डॉ विवेक सैनी, मीडिया प्रभारी डॉॅ. सुखबीर सिंह दुहन, एनएसएस प्रभारी डॉ. अशोक श्योराण, डॉ. राजेंद्र सेवदा, डॉ. मनोज कुमार, प्रो राजकुमार, प्रो. रमेश आर्य, डॉ. पूनम सांगवान, नरेंद्र, अजय, रमेश आर्य, सुशील वर्मा तथा मंगाली व आसपास के गांवों के गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
मंगाली महाविद्यालय से दर्जनों गांवों के बच्चों को मिलेगा लाभ : गंगवा