हिसार, 16 सितंबर।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने और इस दिशा में आगामी रणनीति बनाने को लेकर जिला सलाहकार समिति (पीएनडीटी) की एक बैठक आगामी 21 सितंबर को बुलाई गई है। बैठक में सलाहकार समिति के विभिन्न सदस्यगण हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान कार्यालय में प्राप्त नये सैंटर रजिस्ट्रेशन, सैंटर रिन्यूवल, कारण बताओ नोटिस के जवाब तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
जिला सलाहकार समिति (पीएनडीटी) की बैठक 21 सितंबर को