जिला में 13 स्वास्थ्य केंद्रों व 6 लैब में हो रहा कोरोना सैंपलिंग कार्य : उपायुक्त

हिसार, 3 सितंबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। इसके लिए नागरिक अस्पतालों, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सहित 13 स्वास्थ्य केंद्रों व 6 लैबोरेट्रीज में कोरोना सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला के हिसार, हांसी व आदमपुर स्थित सरकारी अस्पतालों, आर्यनगर, बरवाला, सिसाय, सोरखी, सीसवाल, उकलाना, मंगाली व नारनौंद के सीएचसी, सेक्टर 1-4 व आजादनगर की यूएचसी के साथ-साथ अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (01669-252077), केंद्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, निजी लेबोरेट्रीज-मंगलम लैब (98965-39121, 87089-81520) व कोर डायग्नोस्टिक (94660-46669) में भी कोरोना के टेस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति में कोरोना लक्षण दिखाई देने तथा आपातकाल में एंबुलेंस सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग (01662-278113, 108 या 94164-95690) से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर तैनात टीमों के अलावा मोबाइल सैंपलिंग टीमें भी गठित हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोरोना पर नियंत्रण के लिए सैंपलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों की अविलंब पहचान करके उनका इलाज किया जा सके और दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए जिला के सभी नागरिक अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच के सैंपल दिए जा सकते हैं। निजी लेबोरेट्रीज के लिए टेस्ट की कीमतें भी कम की गई हैं। रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 650 रुपये निर्धारित किए गए हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपये फीस निर्धारित की गई है जिसकी पहले फीस 2400 रुपये थी।
उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि कोरोना को हल्के में न लें। खांसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत होने अथवा कोरोना के अन्य लक्षण प्रकट होते ही जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी के साथ-साथ निजी लेबोरेट्रीज में भी सैंपल देने के बाद रिपोर्ट लेने के लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि वे जिला की वेबसाइट हिसार डॉट जीओवी डॉट इन पर अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।