H.A.U के होम साइंस कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

हिसार : 18 सितम्बर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में ‘विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस’ के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की इवेंट मैनेजमेंट में कौशल विकास के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा ने कहा कि अकसर लोग घरों में या घर से बाहर किसी कारणवश चोटिल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और उपचार हेतु तुरंत हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं। जबकि मामूली चोटों और जख्मों को प्राथमिक उपचार किट से भी ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के समय प्राथमिक उपचार किट के रहने से व्यक्ति को तत्काल मदद मिल जाती है। इसी के मद्देनजर यह दिवस काफी अहम है। अपने घर में प्राथमिक चिकित्सा किट का बॉक्स जरूर रखें और जब कहीं लंबी यात्रा पर जाएं तब भी भी इसे अपने साथ रखें। विभागध्यक्ष डॉ. मंजू मेहता ने सभी प्रतिभागियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ. कविता दुआ ने बताया कि इस साल का विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस का थीम ‘प्राथमिक उपचार के जरिए जीवन बचती है’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग के लिए समाजशास्त्र विभाग से डॉ. जतेश ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। हस्त निर्मित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की इशिका ने प्रथम स्थान, दिव्या ने द्वितीय व गृह विज्ञान की द्वितीय वर्ष की छात्रा तनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रतियोगिता की डिजिटल श्रेणी में गृह विज्ञान महाविद्यालय की स्नातकोत्तर की छात्रा खुशबू ने प्रथम स्थान , द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक जैन ने द्वितीय स्थान व कृषि महाविद्यालय के अंतिम वर्ष का छात्र शुभम सचदेवा तृतीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।