G.J.U हिसार में चल रही साप्ताहिक एप्टीट्यूड टेस्ट सीरीज
हिसार सितंबर 01, 2020-

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से शुरु हुआ इनोवेटिव साप्ताहिक कार्यक्रम जीडब्ल्यूओएटी यानी गुजविप्रौवि वीकली ऑनलाइन एप्टीट्यूड टैस्ट कार्यक्रम जारी है। एप्टीट्यूड टेस्ट सीरीज का अभ्यास करने के लिए इस वर्तमान महामारी समय में अपने घरों में रहने वाले विश्वविद्यालय के छात्रों को एक मंच प्रदान करने के लिए यह परीक्षा सप्ताह में एक बार आयोजित की जाती है।

प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि एप्टीट्यूड टेस्ट की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं, सरकारी या निजी भर्तियों और यहां तक कि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट के अधिक से अधिक अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाए।  इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 ऐसे ऑनलाइन साप्ताहिक टैस्ट आयोजित किए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के 75 विद्यार्थियों सहित 669 विद्यार्थियों ने भाग लिया है। ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस के 60 प्रश्न होते हैं तथा 45 मिनट का समय दिया जाता है।  ई-मेरिट प्रमाण पत्र सभी छात्रों को भेजे जाते हैं, जो कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं और शीर्ष पांच छात्रों को विजेता डिजिटल विजेता प्रमाण पत्र दिया जाता है।


फोटो- : जीडब्ल्यूओएटी-10 के विजेता विद्यार्थी।

 


सहायक निदेशक आदित्य वीर सिंह ने बताया कि हाल ही में जीडब्ल्यूओएटी-10 में बीटेक सीएसई के मोहित ने प्रथम, वंशिका ने दूसरा, वैभव ने तीसरा, भानुप्रिया ने चौथा तथा बीटेक मैकेनिकल के साहिल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।  इच्छुक विद्यार्थी इच्छुक छात्र लिंक www.tinyurl.com/gjust-gwoat-regn पर पंजीकरण कर सकते हैं।