एचएयू में कपास फसल में कीट और रोगों का एकीकृत प्रबंधन विषय पर ऑनलाइन वेबिनार 3 को

हिसार : 1 सितंबर
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 3 सितंबर को पौध प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग के कपास अनुभाग द्वारा एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा जिसका मुख्य विषय ‘कपास फसल में कीट और रोगों का एकीकृत प्रबंधन’ होगा। यह जानकारी देते हुए वेबिनार के संयोजक डॉ. अशोक कुमार छाबड़ा ने बताया कि कपास की फसल में आने वाले कीटों व बिमारियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार इस वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।  इस वेबिनार को अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। इस वेबिनार में कपास में एकीकृत कीट प्रबंधन, कपास के मुख्य रोग एवं प्रबंधन और एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर कृषि वैज्ञानिक अपने व्याख्यान देंगे। इस वेबिनार के समन्वयक डॉ. ओमेंद्र सांगवान होंगे। कपास की फसल में आने वाले कीटों व बिमारियों की समस्याएं और उनके समाधान को लेकर कृषि वैज्ञानिक व कृषि अधिकारी किसानों से ऑनलाइन रूबरू होंगे। वेबिनार के दौरान किसान कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से सीधे ऑनलाइन जुडक़र अपनी समस्याओं व उनके समाधान के लिए सवाल-जवाब कर सकते हैं। वेबिनार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान मोबाइल नंबर 90530-68372 पर संपर्क कर सकते हैं।